29 देशों में 1000 से अधिक मामले, हवा के जरिए फैल रहा वायरस
Image Credit: Ynetnews
मंकीपॉक्स संक्रमण में वृद्धि के बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने प्रभावित देशों से बुधवार को एक संबोधन में प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए सभी मामलों और संपर्कों की पहचान करने का आग्रह किया। टेड्रोस ने ट्वीट कर बताया, '29 देशों से 1,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले सामने आए, जहां यह बीमारी स्थानिक नहीं है, इन देशों में अब तक कोई मौत नहीं हुई।'