अल नीनो के कारण देश में 5 साल में सबसे कम रहा मानसून
Image Credit: newsbyte
भारत में इस साल मानसून थोड़ा सुस्त रहा और अल नीनो के कारण मानसूनी बारिश 2018 के बाद पिछले 5 साल में सबसे कम दर्ज की गई। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि जून से सितंबर के दौरान देश में बारिश लंबी अवधि के औसत का 94 प्रतिशत रही, जो 2018 के बाद से सबसे कम है। IMD ने अल नीनो का प्रभावि सीमित मानते हुए 4 प्रतिशत कम वर्षा का अनुमान लगाया था।