ऑस्ट्रेलिया में माइक्रो रेडियोएक्टिव कैप्सूल गुम, 1400 किलोमीटर में तलाश जारी
Image Credit: the fact india
ऑस्ट्रेलिया में 12 जनवरी को एक रेडियोएक्टिव कैप्सूल खोया था। यह तब खोया जब इसे एक ट्रक में माइनिंग साइट से लाया जा रहा था। इसकी लंबाई 8 मिलीमीटर और चौड़ाई 6 मिलीमीटर है। कैप्सूल को खोजने के लिए 1400 किलोमीटर के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कैप्सूल हर घंटे 10 एक्स-रे जितना रेडिएशन छोड़ रहा है। कैप्सूल छूने से स्किन जलने और कई गंभीर बीमारियों का खतरा है।