पक्षियों के टकराने से मेट्रो सेवाएं हो रहीं प्रभावित, अब लगेंगे आधुनिक उपकरण
Image Credit: India
पक्षियों के कारण मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर ओवरहेड इक्विपमेंट में तकनीकी खराबी या तारों के टूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे रोकने के लिए डीएमआरसी 12 हजार जगहों पर 30 हजार स्पाइक डिस्क लगाएगा। जिसके बाद पक्षी ओएचई के पास नहीं बैठेंगे, न ही कोई तार या किसी उपकरण से टकराएंगे। वहीं, ओएचई पर लगने वाले कॉपर स्प्लिट पिन की जगह स्टेनलेस स्टील पिन लगाए जा रहे हैं।