संसद में Twitter, Facebook, WhatsApp, Instagram संग महिला सुरक्षा पर बैठक
Image Credit: Shortpedia
स्टैंडिंग कमिटी ऑन एंपावरमेंट ऑफ वूमेन ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 4 और 5 दिसंबर को संसद में मीटिंग बुलाई। साइबर सिक्योरिटी को लेकर 4 दिसंबर को Twitter और 5 दिसंबर को Facebook, WhatsApp, Instagram के अधिकारियों से बातचीत होगी। मीटिंग में महिलाओं संग होने वाली साइबर बुलीइंग,अश्लीलता, बेवजह ट्रोलिंग, महिलाओं के प्रोफाइल से छेड़छाड़ ,फेक प्रोफाइल जैसे विषयों और इनसे बचाने के उपाये जैसे मुद्दे उठ सकते हैं।