Climate Change के कारण खतरे की कगार पर Medicinal Plants
Image Credit: Shortpedia
Climate Change का असर अब Medicinal Plants पर पड़ा। अगर ऐसा होता रहा तो काफी Medicinal Plants खत्म हो जाएंगे और कई रोगों का इलाज मुश्किल होगा। देश के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फ का पैटर्न बदलने से Medicinal Plants उगना बंद हुए। मई-जून में पड़ने वाली बर्फ से व्यास घाटी में ये खतरा पनपा। इकोलॉजिस्ट टी. के. राय के मुताबिक, 9-16 हजार फीट ऊंचे पहाड़ी इलाकों में Medicinal Plants खतरे की कगार पर हैं।