शख्स ने लाइसेंस प्लेट खरीदने के लिए खर्च कर दिए 126 करोड़ रुपये
Image Credit: Shortpedia
हालिया इंग्लैंड के एक शख्स ने अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से O 10 नाम की लाइसेंस प्लेट के लिए 126 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च कर डाली है। दरअसल शख्स ने बताया कि 1902 में बर्मिंघम में जब यह प्लेट जारी हुई। तब इसे लेने वाले उनके दादा चार्ल्स थॉम्पसन दसवें व्यक्ति थे। लेकिन चार्ल्स के निधन और उनके बेटे बैरी के निधन के बाद रिटेन ना होने पर निलामी में इस प्लेट को बेच दिया गया।