क्लोराइड की अधिकता के चलते उत्तर भारत में दृश्यता में आई कमी- अध्ययन
Image Credit: Shortpedia
क्लोराइड कणों की अधिकता के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत में दृश्यता में कमी आई। इसका कारण पार्टिकुलेट मैटर में सबसे अधिक अकार्बनिक अंश क्लोराइड का होना है। एसिड प्लास्टिक युक्त कचरा जलाना और औद्योगिकी प्रक्रिया के चलते दिल्ली और गंगा नदी किनारे तक कोहरा और धुंध फैली हुई है। अध्ययन में मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर कैमिस्ट्री जर्मनी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी ने सहयोग किया।