50 दिन बाद स्पेन से हटा लॉकडाउन, लोगों ने ली खुली हवा में सांस
Image Credit: Shortpedia
7 हफ्तों के सख्त लॉकडाउन के बाद स्पेन के लोगों ने खुली हवा में सांस ली। लोग बाहर निकले, सड़कें गुलजार हुईं, मैड्रिड के समुद्र तटों पर भी भीड़ देखी गई। बता दें स्पेन में 14 मार्च से लॉकडाउन चालू था। लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद हजारों लोग व्यायाम करने समुद्र की तरफ निकले। गौरतलब है कि कुछ लोगों ने इसे सरकार का जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया।