लॉकडाउन प्रभावी है या नहीं? जानने के लिए गूगल ने किया 131 देशों के लोकेशन डेटा का अध्ययन
Image Credit: Shortpedia
गूगल ने विभिन्न देशों में लागू लॉकडाउन के बीच दुकानों, पार्कों, ट्रांज़िट स्टेशनों और दफ्तरों में लोगों की आवाजाही कम हुई है या नहीं, ये दिखाने के लिए भारत समेत 131 देशों के लिए एक रिपोर्ट प्रकाशित की। गूगल ने अरबों मोबाइल के लोकेशन डेटा का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रिटेल-रीक्रिएशन कैटेगरी में लोगों की आवाजाही 77% घटी है। पार्क में लोगों की आवाजाही 57% घटी।