लैटिन अमेरिका की एयरलाइन LATAM ने 2700 स्टाफ को हटाया
Image Credit: Shortpedia
लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े एयरलाइन ब्राजील-चिली ग्रुप LATAM ने शुक्रवार को 2,700 क्रू मेंबरों को हटाने का ऐलान किया। LATAM ने कहा, 'सैलरी में कटौती को लेकर एविएशन वर्करों की यूनियन के साथ डील नहीं हो सकी और इसलिए पायलटों व फ्लाइट अटेंडेंट को हटाना पड़ रहा है। कुल क्रू के एक तिहाई से अधिक लोगों को निकाल दिया गया है ताकि संकट का सामना कर रही कंपनी चलाई जा सके।'