रामबन में लैंडस्लाइड से कई घरों को नुकसान, सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए 13 परिवार
Image Credit: India Today
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक गांव में रविवार को भूस्खलन हुआ, जिससे कई घरों को नुकसान हुआ है। प्रभावित 13 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि लैंडस्लाइड के बाद नेशनल हाईवे जाम हो गया है, जिसे जल्द ही साफ कराया जाएगा। गांव के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क में दरारें आने के बाद वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया।