जानें कौन हैं भारतीय सेना की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर बनने वाली कैप्टन अभिलाषा बराक
Image Credit: Twitter
हरियाणा के पंचकूला की कैप्टन अभिलाषा बराक भारतीय सेना की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर बनी। उनका जन्म बिल्गिंटन नीलगिरी ऊटी के समीप तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता कर्नल ओम सिंह बराक हैं। वह 2011 में सेवानिवृत्त हुए। 2018 में ओटीए, चेन्नई से प्रशिक्षण पूरा करके अभिलाषा ने आर्मी एविएशन कॉर्प्स को चुना। करीब दो साल बाद जब पायलटों के रूप में महिलाओं को शामिल करने की घोषणा हुई तो अभिलाषा को भी मौका मिला।