काठमांडू दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, दिल्ली नंबर 9 पर
Image Credit: Twitter
प्रदूषण मापने वाली संस्था IQ Air द्वारा काठमांडू को दुनिया के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों में स्थान दिया गया है। ऐसा नेपाल के जंगलों में लगी आग की वजह से है जिससे दृश्यता कम हो रही है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 190 के आंकड़े को पार कर गया है। इस सूची में चियांग माई, हनोई, बैंकॉक, ढाका, कोलकाता और दिल्ली का अनुसरण करते हैं, दिल्ली 9वें स्थान पर है।