JSW समूह ओडिशा में बनाएगा इलेक्ट्रिक वाहन, 40,000 करोड़ के निवेश का ऐलान
Image Credit: newsbyte
JSW समूह ने कटक और पारादीप में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ समझौता किया है। इन दोनों संयंत्रों के लिए कंपनी राज्य में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इनमें से 25,000 करोड़ का निवेश EV और बैटरी संयंत्र के लिए कटक और बाकी पारादीप में होगा। यहां EV के कलपुर्जे बनाए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक, इस निवेश से ओडिशा में 11,000 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।