जापान 24 अगस्त को छोड़ेगा फुकुशिमा प्लांट का रेडियोएक्टिव पानी
Image Credit: Science
जापान अपने खराब हो चुके फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट में मौजूद ट्रीटेड रेडियोएक्टिव वॉटर को गुरुवार को पैसिफिक ओशन में छोड़ेगा। मंगलवार को मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद पीएम फुमियो किशिदा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा- अगर मौसम सही रहा तो हम ये काम शुरू कर देंगे। मामले में चीन की तरफ से भी बयान दिया गया। चीनी विदेश मंत्रालय ने इसे भरोसा तोड़ने वाली बात कहा है।