इजरायली बलों ने वेस्ट बैंक में ढेर किए तीन बंदूकधारी, एक गिरफ्तार
Image Credit: sandiego union tribune
इजरायली बलों ने वेस्ट बैंक में उन पर गोलियां चलाने वाले तीन फलस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया। इस दौरान एक बंदूकधारी को गिरफ्तार किया गया। घटना नबलूस के पास की है। हालांकि, इन तीनों फलस्तीनी बंदूकधारियों की पहचान उजागर नहीं की गई है। इस साल अब तक इस्राइली बलों के साथ मुठभेड़ में 80 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि फलस्तीनी हमलों में 14 इस्राइली लोग मारे गए हैं।