औली में भारत और अमेरिकी का संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू, हेली-बॉर्न ऑपरेशन को अंजाम देंगे सैनिक
Image Credit: twitter
उत्तराखंड के औली में चीन सीमा के पास भारत और अमेरिका की सेना का संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू हुआ। दोनों देश 15 दिनों तक यह साझा सैन्याभ्यास करेंगे। इसके लिए रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में जवान पहुंचे। जानकारी के अनुसार, सेना ऊंचाई वाले इलाके में हेली-बॉर्न ऑपरेशन को अंजाम देगी। उत्तराखंड का औली करीब 10 हजार फीट की उंचाई पर है। यहां चीन सीमा की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है।