भारतीय मूल के प्रोफेसर को मिला टेक्सास का सबसे बड़ा अकादमिक पुरस्कार
Image Credit: newsbyte
भारतीय मूल के कंप्यूटर इंजीनियर और प्रोफेसर डॉ अशोक वीराराघवन को टेक्सास के सबसे बड़े अकादमिक पुरस्कार एडिथ एंड पीटर ओ' डोनेल से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार देने वाली टेक्सास एकेडमी और मेडिसिन, इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी (TAMEST) ने बताया कि वीराराघवन को यह सम्मान उनकी क्रांतिकारी इमेजिंग टेक्नोलॉजी के लिए दिया जा रहा है। बता दें कि यह सम्मान हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वूपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धि हासिल करने वाले शोधकर्ताओं को दिया जाता है।