भारतीय मूल की ब्रिटिश सेना अधिकारी प्रीत चंडी ने फिर रचा इतिहास
Image Credit: Eastern Eye
भारतीय मूल की सिख सेना अधिकारी कैप्टन प्रीत चंडी ने 70 दिनों और 16 घंटों में 1,485 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने अंटार्कटिका में सबसे लंबे, एकल, और बिना सहायता वाले अभियान का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच रोजाना करीब 15 घंटे स्कीइंग की। पिछला रिकार्ड 1,381 किलोमीटर का था, जो अंजा ब्लाचा ने 2020 में बनाया। इस रिकॉर्ड को प्रीत चांडी ने तोड़ा।