भारतीय निजाम ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दिया था 300 हीरों वाला प्लेटिनम हार
Image Credit: Newsbyte
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने पूरे जीवन में एक फैशन आइकन रहीं। उन्हें गहनों का काफी शौक था और उनके पास बेशकीमती गहनों का बड़ा कलेक्शन भी था। महारानी के पास एक ऐसा प्लैटिनम नेकपीस था, जिसमें 300 हीरे जड़े हुए थे और वह दुनिया के सबसे महंगे हारों में शामिल था। खास बात यह है कि उन्हें यह नेकपीस हैदराबाद के भारतीय निजाम ने 1947 में उनको शादी के उपहार के रूप में दिया था।