भारतीय खगोलविदों ने खोजा बृहस्पति से डेढ़ गुना बड़ा एक्सोप्लानेट, 8 नए तारे भी खोजे
Image Credit: deccan chronicle
भारतीय खगोलविदों ने बृहस्पति ग्रह की तुलना में 1.4 गुना बड़ा एक्सोप्लानेट टीओआई 1789बी (जो 725 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है और काफी पुराने एक तारे की परिक्रमा कर रहा है) और सूर्य से भी ज्यादा गर्म दुर्लभ रेडियो तारे ढूंढे। पहली खोज अहमदाबाद की फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी ने की। इसके अलावा, राष्ट्रीय रेडियो खगोल भौतिकी केंद्र ने दुर्लभ श्रेणी के मेन-सीक्वेंस रेडियो पल्स के 8 नए तारे खोजे हैं।