भारतीय सेना सैनिकों की सुरक्षा के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदेगी
Image Credit: pkb news
भारतीय सेना ने अपने फ्रंटलाइन सोल्जर्स के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए टेंडर जारी किए हैं। ये बुलेटप्रूफ जैकेट आतंकवादियों द्वारा प्रयोग की जा रही स्टील कोर गोलियों से सैनिकों की सुरक्षा में सहायक होंगे। रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल के तहत इन जैकेटों के लिए दो अलग-अलग निविदाएं जारी की हैं। इस क्रम में 47,627 जैकेटों के लिए सामान्य माध्यम से खरीद निविदा जारी हुई है।