फिलीपींस की नौसेना के लिए भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल बेचेगा, 37 करोड़ डॉलर में हुई डील
Image Credit: ANI
भारत फिलीपींस की नौसेना को ब्रह्मोस मिसाइल निर्यात करेगा। यह इस मिसाइल के लिए भारत को मिलने वाला पहला विदेशी ऑर्डर है। मिसाइल की मारक क्षमता 4,321 किलोमीटर प्रति घंटा है। जोकि ध्वनि की रफ्तार से तीन गुना तेज है। 2,812 करोड़ रुपये में ये डील हुई। डील के वक्त ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंडिया सीईओ अतुल डी राणे, डिप्टी सीईओ संजीव जोशी, ले. कर्नल आर. नेगी और प्रवीण पाठक मौजूद थे।