LAC के पास भारत ने तैनात किए विध्वंसक टैंक, माइनस 40 डिग्री तापमान में भी देगा करारा जबाव
Image Credit: Shortpedia
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना सैनिकों के लिए नए आश्रय और पूर्वनिर्मित संरचनाओं का निर्माण करके भयंकर सर्दियों से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। साथ ही सेना अपने टी-90 और टी-72 टैंक के साथ चीनी सेना का सामना करने के लिए तैयार है। इनमे शामिल बीएमपी-2 इन्फैन्ट्री कॉम्बैट व्हीकल्स जो कि माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पर काम कर सकते हैं।