डब्ल्यूटीओ में ईयू के कार्बन कर का विरोध करेगा भारत
Image Credit: Business Standard
भारत समेत अन्य विकासशील देश अगले साल डब्ल्यूटीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन व कार्बन कर आदि से संबंधित ईयू के नियमों का विरोध करेंगे। डब्ल्यूटीओ का चार दिवसीय 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन अगले साल 26 फरवरी को अबू धाबी में होगा। यह डब्ल्यूटीओ से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। एक अधिकारी ने बताया है कि ये मुद्दे डब्ल्यूटीओ में व्यापक रूप से उठाए जाएंगे।