भारत ने ओपेक देशों पर दाम कम रखने के लिए बढ़ाया दबाव
Image Credit: TASS
देश ने 'ओपेक' पर कच्चे तेल के दाम को कम करने के लिए दबाव डाला। कच्चे तेल के दाम 75 डालर प्रति बैरल से ऊपर निकले। भारत ने निर्यातक देशों के संगठन 'ओपेक' से कहा- दाम को ‘तर्कसंगत दायरे’ में रखा जाए और उत्पादक देशों को तेल उत्पादन में की गई कटौती को अब चरणबद्ध ढंग से समाप्त कर देना चाहिये। भारत दुनिया का तीसरा बड़ा तेल आयातक देश है।