भारत ने सूडान में 158 फंसे भारतीयों को निकाला
Image Credit: bhaskar
भारत ने सूडान से 158 फंसे भारतीयों को निकालने के लिए क्रमशः जेद्दा और सूडान बंदरगाह में दो सैन्य परिवहन विमान और नौसेना जहाज आईएनएस सुमेधा को स्टैंडबाय पर रखा है। विदेश मंत्रालय उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, मिस्र और अमेरिका के साथ लगातार संपर्क में है। सेना और आरएसएफ के बीच 10 दिनों से लड़ाई जारी है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो गया।