इस अनोखे स्कूल में रविवार को भी होती है पढ़ाई, 20 साल से नहीं हुई छुट्टी
Image Credit: Newsbyte
महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 60 किलोमीटर पूर्व में स्थित एक छोटे से गांव करदेलवाड़ी में एक प्राथमिक स्कूल साल के हर एक दिन चलता है और पिछले दो दशक में यहां एक भी छुट्टी नहीं हुई है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) के विशेषज्ञ इस साल दो बार इस गांव में आए और यहां रहकर उन्होंने यह समझने का प्रयास किया कि यह स्कूल साल में 365 दिन कैसे काम करता है।