केदारनाथ यात्रा में 46 दिनों में 175 घोड़ा-खच्चरों की मौत, जेब भरने में व्यस्त हो रहे मालिक
Image Credit: sacred yatra
तीर्थ यात्रा के दौरान काफी घोड़ों और खच्चरों की जानें गईं। कुल 175 जानवरों की मौत हुई जो तीर्थ यात्रियों और सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ढोने का काम करते थे। केदारनाथ यात्रा में 46 दिनों में ही इन जानवरों से 56 करोड़ कमाए गए। इस साल गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए 8,516 घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण हुआ था। घोड़ा-खच्चरों की मौत पर मेनका गांधी ने भी चिंता जताई।