जुलाई में बेरोजगारी दर गांव में घटी, शहर में बढ़ी
Image Credit: Heavenmail
भारत की कुल बेरोजगारी दर में जुलाई में गिरावट आई। ग्रामीण क्षेत्रों में मानसूनी बारिश की शुरुआत के साथ कृषि श्रमिकों की मांग बढ़ने से ऐसा हुआ। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक, कुल बेरोजगारी दर जुलाई में गिरकर 7.95% हो गई, जो जून में 8.45% थी। ग्रामीण बेरोजगारी दर जून में 8.73% से गिरकर 7.89% हो गई, जबकि इसी अवधि में शहरी बेरोजगारी दर 7.87% से बढ़कर 8.06% हो गई।