IIT मंडी ने बनाई संक्रमण को रोकने वाली डिवाइस, दवा बनाने में जुटी IIT गोवा
Image Credit: Shortpedia
IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने UV-C प्रकाश आधारित पोर्टेबल डिसइन्फेक्शन बॉक्स विकसित किया है। यह बॉक्स वॉलेट, चाबी, चश्मे, बैग, कुरियर के पैकेज और पार्सल, प्लास्टिक और कार्डबोर्ड जैसी चीजों को संक्रमणमुक्त कर COVID-19 फैलने का खतरा कम करेगा। बॉक्स की संरचना UV-C ओपेक कवर फ्रेम से की गई है। वहीं IIT गोवा की टीम जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना के लिए संभावित दवा बनाने के काम में जुटी है।