पहली बार भारत से बाहर तंजानिया में खुलेगा IIT कैंपस
Image Credit: Businesstoday
तंजानिया के जांजीबार में IIT शुरू होगा। ये भारत के बाहर खुलने वाला पहला IIT कैंपस होगा। शिक्षा मंत्रालय, IIT मद्रास और तंजानिया की एजुकेशन मिनिस्ट्री के बीच इसके लिए MoU साइन हुआ। इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और तंजानिया के राष्ट्रपति हुसैन अली म्विनी मौजूद रहे। अक्टूबर में इस कैंपस का प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा। इससे शैक्षिक विकास होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।