IIT बॉम्बे ने बनाया स्मार्ट स्टेथोस्कोप, दूर से करेगा मरीज की धड़कन को रिकॉर्ड
Image Credit: shortpedia
आईआईटी बॉम्बे की एक टीम ने डॉक्टरों के लिए दूर से ही मरीज की धड़कन को रिकॉर्ड करने वाला एक डिजिटल स्टेथोस्कोप विकसित किया है। इस मेडिकल डिवाइस के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमित मरीजों से स्वास्थ्यकर्मियों को होने वाले संक्रमण के कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस स्टेथोस्कोप से मरीज की धड़कन की गति संबंधी डेटा ब्लूटूथ की मदद से डॉक्टर तक पहुंचता है।