रात के अंधेरे में भूत-प्रेत के भ्रम के लिए इंसान की नींद जिम्मेदार है- स्टडी
Image Credit: Healthline
यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के मनोवैज्ञानिकों की जर्नल ऑफ स्लीप रिसर्च में छपी रिसर्च के मुताबिक, जिनकी नींद पूरी नहीं होती, वही लोग रात में भूत-प्रेत दिखने जैसे दावे करने लगते हैं। शोधार्थी बीटल रौफ कहते हैं- जिनकी नींद बार-बार टूटती है, उन्हें एंग्जाइटी होने लगती है। यह बढ़ती जाती है। शोध 8,853 लोगों पर हुआ। मनोवैज्ञानिकों ने पाया कि जिनमें अनिद्रा के लक्षण थे, उन्हें ही भूत-प्रेत का भ्रम था।