हर साल 27 जनवरी को मनाया जाता है 'होलोकास्ट मेमोरियल डे'
Image Credit: Shortpedia
सालाना 27 जनवरी को इजरायल में होलोकास्ट मेमोरियल डे मनाया जाता है। इस दिन एडॉल्फ हिटलर ने करीब 11 लाख यहूदियों को ऑश्वित्ज के नजरबंदी शिविर में गैस चैंबर में डालकर मौत के घाट उतार दिया था। बता दें हिटलर 1933 में जर्मनी की सत्ता में आया था। वो दुनिया से यहूदियों को नष्ट करना चाहता था। ऑश्वित्ज का ये शिविर लाखों बेगुनाह यहूदियों के नरसंहार के लिए प्रसिद्ध है।