सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिक जोड़ों को मिलेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ
दक्षिण कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समलैंगिक जोड़ों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के दरवाजे खोल दिए। रॉयटर्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वैवाहिक लाभ के अंतर्गत समलैंगिक साथी भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ पाने के हकदार हैं, समलैंगिक जोड़ों के लिए वैवाहिक बीमा कवरेज को मान्यता देनी चाहिए। फैसले के बाद समान लिंग के जोड़े अब अपने साथी के स्वास्थ्य बीमा पर आश्रित के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं।