अमेरिका में शुरू हो सकती है हिन्दी भाषा की पढ़ाई, बाइडेन को प्रस्ताव सौंपा गया
Image Credit: CSmonitor
अमेरिका में भी हिन्दी भाषा की पढ़ाई शुरू हो सकती है। सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के एएस और आईएआई से जुड़े 100 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति बाइडेन को इस बारे में प्रस्ताव सौंपा है। इसमें 816 करोड़ रुपए के फंड से एक हजार स्कूलों में हिंदी की पढ़ाई शुरू होगी। बाइडेन का भारत के प्रति सकारात्मक रुख और अगले साल राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।