नेपाल में भारी बारिश-भूस्खलन से तबाही, एक की मौत व 25 लोग लापता
Image Credit: India
पूर्वी नेपाल में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई जगहों से भूस्खलन की खबरें आईं। बारिश और भूस्खलन से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 28 अन्य लापता बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, भारी बारिश ने कोशी प्रांत के कई जिलों खासकर ताप्लेजंग, पंचथर, संखुवासभा और तेरहथुम में तबाही मचाई।