हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 9 की मौत और 20 लापता, स्कूल बंद
Image Credit: mathrubhumi
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ। चंबा में दंपती और उनके बेटे की मौत हुई, जबकि मंडी के सराज, गोहर और द्रंग में बादल फटने की घटनाओं में 5 लोगों की मौत हुई। जबकि 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। तीनों एनएच मंडी पठानकोट, मंडी कुल्लू और मंडी जालंधर वाया धर्मपुर बंद हुए। कांगड़ा में भारी बरसात से रेलवे चक्की पुल बहा।