मेक्सिको में लू से दो हफ्तों में 100 से अधिक लोगों की मौत
Image Credit: Reuters
मेक्सिको में लू ने पिछले दो हफ्तों में 100 से अधिक लोगों की जान ली, तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अधिकांश मौतें 18-24 जून के सप्ताह में हुईं। मुख्य रूप से नुएवो लियोन में 64% मौतें हुईं। तमाउलिपास और वेराक्रूज़ में भी जानें गईं। अत्यधिक गर्मी के कारण ऊर्जा ग्रिड भी विफल हो गई और कुछ क्षेत्रों में कक्षाएं निलंबित हो गईं।