हरसुल केंद्रीय जेल के कैदियों को मिले स्मार्ट कार्ड, परिवार-वकीलों से कर सकेंगे संपर्क
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में हरसुल केंद्रीय जेल के 650 कैदियों को बुधवार को स्मार्ट कार्ड दिए गए, जिससे वह अपने परिवार और वकीलों से संपर्क कर सकेंगे। जिले के एक अधिकारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कई परिवार वित्तीय स्थिति के कारण जेल में अपने कैदी रिश्तेदारों से मिलने नहीं आ सकते हैं, इसलिए कैदियों को उनके परिवारों (और वकीलों) से जोड़ने के लिए हरसुल जेल के 650 कैदियों को स्मार्ट कार्ड दिए गए हैं।"