हैकर्स ने लीक किया 28 करोड़ भारतीयों का प्रॉविडेंट फंड डाटा, यूक्रेन के रिसर्चर की चेतावनी
Image Credit: Newsbyte
करीब 28 करोड़ भारतीय नागरिकों का प्रॉविडेंट फंड (PF) डाटा हैक होने और लीक किए जाने की बात सामने आई है। यूक्रेन के साइबर सुरक्षा रिसर्चर बॉब डायाचेंको ने 1 अगस्त को इस लीक का पता लगाया और कहा कि नागरिकों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार डीटेल्स, जेंडर और बैंक अकाउंट डीटेल्स ऑनलाइन मौजूद हैं। रिसर्चर को दो अलग-अलग इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस मिले, जो लीक्ड डाटा के दो क्लस्टर्स होस्ट कर रहे हैं।