देश में बढ़ रहा है H3N2 वायरस का कहर, देश में पहली बार 2 मौतें
Image Credit: Free press journal
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने आज बताया कि H3N2 वायरस के कारण होने वाले इन्फ्लूएंजा से दो लोगों की मौत हो गई है। हरियाणा में एक और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में H1N1 वायरस के लगभग 90 मामले सामने आए हैं। H1N1 वायरस के 8 मामलों का भी पता चला है। भारत में अब तक केवल H3N2 और H1N1 संक्रमण का पता चला है।