सरकार ने 1.39 लाख करोड़ की ब्रॉडबैंड परियोजना को दी मंजूरी, लाखों गांवों को मिलेगा लाभ
Image Credit: newsbyte
देश के गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 1.39 लाख करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। भारतनेट परियोजना के तहत देश के 6.4 लाख गांवों को अंतिम-मील ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। यह कनेक्टिविटी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) की तरफ से प्रदान की जाएगी। बता दें कि BBNL, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की एक शाखा है, जो पहले से इस क्षेत्र में काम कर रही है।