हरियाणा में घग्गर डेंजर लेवल पार, यमुना ओवरफ्लो
Image Credit: India
हरियाणा में बारिश के बाद 7 जिलों में हालात बिगड़ गए। कैथल में घग्गर का पानी डेंजर लेवल को पार कर गया। घग्गर में पानी का लेवल 28.3 फुट पर पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से 5 फुट ऊपर है। यहां से गुजर रही सतलुज-यमुना लिंक नहर में पानी आने से खरल के पास किनारा टूट गया। इससे 35 गांवों में बाढ़ का खतरा हो गया है।