प्लास्टिक वेस्ट ढो रही गंगा, बनीं यांग्तजे के बाद ऐसी दूसरी सबसे बड़ी नदी
Image Credit: Shortpedia
टॉक्सिक लिंक ने हालिया एक रिपोर्ट में दावा किया है कि दुनिया की प्रमुख नदियां कुल 14,04,200 टन प्लास्टिक कचरे का बोझ सहन कर रही हैं। गंगा इस मामले में दूसरी सबसे बड़ी नदी है। पहले नंबर पर चीन की यांग्तजे नदी है। रिपोर्ट में 20 से अधिक नदियों का डेटा शामिल रहा। यांग्तजे में करीब 25 मिलियन टन और गंगा में भी काफी प्लास्टिक वेस्ट की बात कही गई।