देश में पहली बार हिंदी में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, अमित शाह ने किया पाठ्यक्रम का विमोचन
Image Credit: mint
देश में पहली बार मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में रविवार को एमबीबीएस की 3 किताबों का विमोचन किया। मध्य प्रदेश इस तरह से हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस साल 6 इंजीनियरिंग और 6 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी हिंदी में पढ़ाई शुरू होगी।