इतिहास में पहली बार एक दवा के ट्रायल के दौरान खत्म हुआ सभी मरीजों का कैंसर
Image Credit: Newsbyte
अमेरिका में मलाशय के कैंसर से पीड़ित लोगों के एक छोटे से ग्रुप का कैंसर एक दवा के क्लिनिकल ट्रायल के बाद गायब हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एक बहुत ही छोटे से क्लिनिकल ट्रायल में 18 मरीजों ने करीब छह महीने तक डोस्टारलिमैब नाम की दवा ली और कुछ दिनों बाद उनमें से हर एक व्यक्ति का कैंसर गायब हो गया।