दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली है फ्लॉसी, दिसंबर में मनाया जाएगा 27वां जन्मदिन
Image Credit: Newsbyte
ब्रिटेन की 26 साल की फ्लॉसी नामक बिल्ली का नाम 'दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित बिल्ली' के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, फ्लॉसी का जन्म दिसंबर 1995 को हुआ था और अब उसकी उम्र 26 साल 329 दिन है। प्राकृतिक रूप से बिल्लियों की औसत आयु 15 साल होती है। ऐसे में यह बिल्ली अपना 27वां जन्मदिन मनाने वाली है जो एक बड़ी उपलब्धि है।